अमृत रंजन | Amrut Ranjan

तुम्हारे साथ और ख़िलाफ़ | with & against you

होम | Home

 

दस साल का था जबसे कविताएँ लिखनी शुरू की। बचपन में ‘आम का पेड़’ नाम का ब्लॉग लिखना शुरू किया था। पहली बार जानकीपुल पर 2014 की शुरुआत में कविताएँ छपीं। लोगों ने बहुत उत्साह बढ़ाया था। इसके बाद कई बार जानकीपुल पर कविताएँ छपी हैं। कुछ और पत्रिका में भी छपी हैं। दो लेख भी लिखा हूँ जिन्हें लोगों ने काफ़ी सराहा। हाफ गर्लफ्रेंड की समीक्षा लिखी थी जिसकी बहुत चर्चा हुई थी और जिसे दूसरे जगहों पर भी छापा गया था। एक लेख हिन्दूस्तान अख़बार में भी छपा था। पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल पुणे से शुरू किया। फिर दिल्ली होते हुए पापा के ट्रांसफ़र के कारण साल भर के लिए आयरलैंड के कॉर्क स्थित मेफ़ील्ड कम्युनिटी स्कूल में पढ़ा। और अभी कैलिफ़ोर्निया के कूपरटीनो हाई स्कूल में दसवीं में पढ़ रहा हूँ। |  Amrut Ranjan was ten when he wrote his first poem. He has written many pieces of poetry, a number of articles and some reviews, all published in prestigious magazines and newspapers. There will be a compilation of all his published poems coming out very soon. He is currently a sophomore studying in Cupertino High School, California. He was born in New Delhi, and lived in India for more than a decade. Before coming to the United States, he lived in Ireland for almost a year.